सम्पूर्ण भारतवर्ष के जिझौतिया ब्राह्मण समाज को जिझौतिया ब्राह्मण से संबंधित प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस वेबसाइट को बनाया गया है। इस वेबसाइट के माध्यम से समाज के सदस्य अपने गौरवपूर्ण इतिहास को जानने में सक्षम हो सकेंगे और अपने धर्म और संस्कृति से जुड़े रह सकेंगे । इस वेबसाइट से अखिल भारतीय जिझौतिया (जुहौतिया) ब्राह्मण समाज नामक एक फेसबुक ग्रुप भी संबद्ध है जिसका लिंक वेबसाइट में उपलब्ध है। संबद्ध फेसबुक ग्रुप में सम्पूर्ण भारतवर्ष और विश्व के अनेक देशों में रह रहे जिझौतिया ब्राह्मण जुड़े हैं। समाज के अधिकाधिक सदस्य फेसबुक ग्रुप से जुड़ें ताकि हमारे समाज में एकजुटता हो और हम अपने इतिहास की जानकारी को आपस में साझा कर सकें । आशा है हमारे इस प्रयास से समाज लाभान्वित हो सकेगा ।
अजय कुमार मिश्र