Skip to content

जिझौतिया ब्राह्मणों की गोत्रावली 

     आस्पद (Title) – गौतम :: गोत्र – गौतम      

गौतम

गौतम जिझौतिया ब्राह्मणों का एक उपनाम है। जिझौतिया ब्राह्मणों में गौतम उपनाम अंतर्गत दो गोत्र – गौतम और मुद्गल हैं। गौतम उपनाम एवं गौतम गोत्र के जिझौतिया ब्राह्मणों का आदिग्राम – 1.धनोंरा   2.सुठहां  3.लघपुरा और 4.इट्टौरा ( सभी बुन्देलखण्ड  ) है। गौतम गोत्र अंतर्गत तीन प्रवर – गौतम, अंगिरा और वार्हस्पत्य हैं। जिझौतिया ब्राह्मण अंतर्गत गौतम  उपनाम व गौतम गोत्र का वेद – यजुर्वेद, उपवेद – धनुर्वेद, शाखा – माध्यन्दिन, सूत्र – कात्यायन, छन्द – अनुष्टुप, शिखा – दक्षिण, पाद – दक्षिण, देवता – शिव एवं कुलदेवता – गुसाईं बाबू हैं। इनके कुल पूजा का समय भाद्रशुक्ल दोज तथा चैत्र एवं अश्विन माह की अष्टमी व नवमी तिथि है।