Skip to content

जिझौतिया ब्राह्मणों की गोत्रावली 

आस्पद (Title) – कौशिक :: गोत्र – कौशिक     

कौशिक

कौशिक जिझौतिया ब्राह्मणों का एक उपनाम है। जिझौतिया ब्राह्मणों में कौशिक उपनाम अंतर्गत पांच गोत्र – कौशिक, कश्यप, अत्रि, कौशल एवं वशिष्ठ  हैं। कौशिक उपनाम एवं कौशिक गोत्र के जिझौतिया ब्राह्मणों का आदिग्राम – 1. खरका ( तहसील – मऊरानीपुर, जिला- झाँसी ) एवं  2. इमलौटा  ( तहसील – गरौठा , जिला- झाँसी ) है। कौशिक गोत्र अंतर्गत तीन प्रवर – कौशिक, देवराज और अघमर्षण हैं। जिझौतिया ब्राह्मण अंतर्गत कौशिक उपनाम व कौशिक गोत्र का वेद – यजुर्वेद, उपवेद – धनुर्वेद, शाखा – माध्यन्दिन , सूत्र – कात्यायन, छन्द – अनुष्टुप , शिखा – दक्षिण , पाद – दक्षिण , देवता – शिव एवं कुलदेवता – गुसाईं बाबू हैं। इनके कुल पूजा का समय भाद्रशुक्ल दोज है।