Skip to content

जिझौतिया ब्राह्मणों की गोत्रावली 

आस्पद (Title) – अध्वर्यु :: गोत्र – भरद्वाज  

अध्वर्यु

अध्वर्यु जिझौतिया ब्राह्मणों का एक उपनाम है। जिझौतिया ब्राह्मणों में अध्वर्यु उपनाम अंतर्गत एकमात्र  गोत्र भरद्वाज है जिसका आदिग्राम टेहरी है जो मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिला में पड़ता है। भरद्वाज गोत्र में तीन प्रवर – भरद्वाज, अंगिरा और  वार्हस्पत्य  है। जिझौतिया ब्राह्मण अंतर्गत अध्वर्यु उपनाम व भरद्वाज गोत्र के वेद – यजुर्वेद , उपवेद – धनुर्वेद , शाखा – माध्यन्दिन , सूत्र – कात्यायन, छन्द – अनुष्टुप , शिखा – दक्षिण , पाद – दक्षिण , देवता – शिव एवं कुलदेवता – गुसाईं बाबू हैं। इनके पूजा का समय भाद्र शुक्ल दोज है।