Skip to content

जिझौतिया ब्राह्मणों की गोत्रावली 

आस्पद (Title) – आचार्य  :: गोत्र – भरद्वाज    

आचार्य

आचार्य जिझौतिया ब्राह्मणों का एक उपनाम है। जिझौतिया ब्राह्मणों में आचार्य उपनाम अंतर्गत तीन गोत्र –भरद्वाज , शांडिल्य एवं काश्यप  हैं।  आचार्य उपनाम एवं भरद्वाज गोत्र का आदिग्राम अचर्रा एवं ओरछा में  है जो बुन्देलखण्ड क्षेत्र में मध्य  प्रदेश राज्य के निवाड़ी जिला में स्थित है। भरद्वाज गोत्र में तीन प्रवर – भरद्वाज,अंगिरा और वार्हस्पत्य हैं। जिझौतिया ब्राह्मण अंतर्गत आचार्य उपनाम व भरद्वाज गोत्र के वेद – यजुर्वेद , उपवेद – धनुर्वेद , शाखा – माध्यन्दिन , सूत्र – कात्यायन, छन्द – अनुष्टुप , शिखा – दक्षिण , पाद – दक्षिण , देवता – शिव एवं कुलदेवता – गुसाईं बाबू हैं। इनमें कुल पूजा का समय भाद्रशुक्ल दोज है।